Mahenderagarh News : चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जगह निर्धारित

0
212
Places have been set for filing nomination papers for all four assembly constituencies
फोटो- डीसी मोनिका गुप्ता।

 (Mahenderagarh News) नारनौल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 5 सितंबर से प्रत्याशी अपने क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सभी प्रत्याशी इस चुनाव में खर्च के लेन-देन के लिए अलग से बैंक खाता खुलवाएं।

प्रत्याशी 5 सितंबर से कर सकते हैं नामांकन पत्र दाखिल

डीसी ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय सभी प्रत्याशियों को इस बैंक खाता की डिटेल देनी है। चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों को अलग से बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा। चुनाव खर्च का सारा लेनदेन इसी खाते से करना होगा।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व संगठनों की मांग पर अब मतदान का दिन 1 अक्टूबर की बजाए 5 अक्टूबर को तय कर दिया है। चुनाव परिणाम अब 8 अक्टूबर को घोषित होंगे। चुनाव प्रक्रिया से संबंधित शेष शेड्यूल वहीं रहेगा। उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।  उपायुक्त ने बताया कि नामांकन पत्र 5 से 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी तथा नाम वापसी 16 सितंबर तक हो सकती है।

नामांकन से पहले नया बैंक खाता खुलवा लें प्रत्याशी

उन्होंने बताया कि संबंधित रिटर्निग अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे इसके लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित कर दिया गया है। डीसी ने बताया कि नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम रमित यादव को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। वे अपने कार्यालय में नामांकन पत्र प्राप्त करेंगें। नारनौल विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। वे लघु सचिवालय नारनौल में अपने कोर्ट रुम में नामांकन लेंगे। महेंद्रगढ़ विधानसभा के लिए एसडीएम संजीव कुमार को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। वे महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में स्थापित अपने कोर्ट रूम में नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार अटेली विधानसभा क्षेत्र के लिए कनीना के एसडीएम अमित कुमार को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। वे कनीना में अपने कोर्ट रूम में नामांकन पत्र लेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र लेने के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नामांकन पत्र रविवार को दाखिल नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने से पहले सभी प्रत्याशी अपने कागजात की अच्छी तरह से जांच कर लें। कागजात पूरे होने के बाद नामांकन के लिए पहुंचे।