महेंद्रगढ़ और सतनाली के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन

0
386
Physical Verification of Agricultural Implements of Farmers
Physical Verification of Agricultural Implements of Farmers

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों का आज महेंद्रगढ़ में खंड महेंद्रगढ़ के 10 किसानों और सतनाली में खंड सतनाली के 11 किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया।

17 किसानों के यंत्रों को किया चेक

इसी प्रकार गत दिवस कनीना में खंड कनीना के 17 किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। कृषि विभाग की इंजीनियरिंग विंग के जिला प्रभारी सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा गठित भौतिक सत्यापन कमेटी की ओर से किया गया। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान टीम ने कृषि यंत्रों के बिलों में दिए गए विवरण से कृषि यंत्रों पर खुदे सीरियल नंबर से मिलान किया और किसान यंत्र के साथ कमेटी के मेंबर्स का फोटो लिया गया।

कार्यक्रम 20 जुलाई को 10 से 12 बजे तक

उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय नारनौल में खंड नारनौल, अटेली, सिहमा, निजामपुर और नांगल चौधरी के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

  • TAGS
  • No tags found for this post.