(Mahendragarh News) नारनौल । हरियाणा सरकार के निर्देश अनुसार लगाए जा रहे समाधान शिविर में आज कुल 9 शिकायतें आई। इनमें 4 खंड कार्यालयों में तथा 5 शिकायतें नप कार्यालयों में प्राप्त हुई।
बीडीपीओ रेनू लता ने अपने कार्यालय में आज नागरिकों की शिकायतें सुनी। इसी प्रकार अन्य खंड कार्यालय में भी संबंधित अधिकारियों ने नागरिकों की शिकायतें सुनी। इसी प्रकार सभी नगर परिषद व नगर पालिकाओं में अधिकारियों ने नागरिकों की शिकायतें प्राप्त की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में कार्य दिवस पर हर रोज सुबह 9:00 से 11:00 तक समाधान शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की शिकायतों के लिए खंड कार्यालय तथा शहरी क्षेत्र की शिकायतों के लिए नगर पालिका तथा नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी शिकायतें सुन रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : खजाना कार्यालयों में 4 नवंबर से शुरू होगी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया