(Mahendragarh News) नारनौल। गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल के भवन निर्माण के लिए रविवार को गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश महता को सुनील कुमार गौड़ ने 1 लाख, मास्टर रामनिवास शर्मा नांग तिहाड़ी ने 40 हजार, पुरुषोतम गौड़ ने 30 हजार, सुनील छक्कड़ ने 20 हजार, सज्जन शर्मा थानेदार ने 10 हजार रुपये का अनुदान दिया है। उपरोक्त अनु दानदाताओं ने सभा भवन के लिए पहले भी अनुदान दिया था।

गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश महता ने बताया कि नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव भी सभा भवन के लिए 37 लाख रुपए का अनुदान अपने मंत्री काल में दे चुके हैं, वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी अपने मंत्री काल में 51 लाख रुपए का अनुदान भवन निर्माण के लिए दिया था।

श्री महता ने बताया कि जल्द ही गौड़ सभा भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा यह भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जो समाज के उत्थान के लिए होने वाले हर कार्य के लिए काम आएगा। इस मौके पर अर्जन लाल शर्मा, कष्ण ठेकेदार, मास्टर भूप सिंह, दयाकिशन शांडिल आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : भैया दूज पर्व पर बहनों ने की भाई की लंबी उम्र की कामना