(Mahendragarh News) सतनाली। विधानसभा चुनाव के दौरान सतनाली खंड के 25 ग्राम पंचायतों के 54 बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। इस दौरान सुबह सवेरे ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली तथा सतनाली के बूथ संख्या 13 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान करीब एक घंटे तक बाधित रहा। बाद में पीठासीन अधिकारी द्वारा सूचना दिए जाने के बाद अधिकारियों ने मशीन बदली तथा मतदान को सुचारू करवाया। मतदान के दौरान सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहा तथा जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान का आह्वान किया। सतनाली के 7 बूथों पर कुल 5674 वोट डाले गए जबकि गांव नांवा में कुल 2531, श्यामपुरा में 2040 वोट पोल होने के समाचार मिले है। हालांकि अधिकारिक आंकड़ा अभी आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है।
विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान में पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं में खासा उत्साह रहा। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने खुद तो वोट डाला ही साथ ही दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित किया। युवा अपने परिजनों और दोस्तों को भी साथ में मतदान करने के लिए ले गए। उनके अंदर जो उत्साह था, उन्होंने वह उत्साह अन्य लोगों में भी जगाया। मतदान करने के उपरांत पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने कहा लोकतंत्र की मजबूती को मतदान बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि विकास, सुरक्षा को ध्यान में रखकर उन्होंने मतदान किया है।
मतदान के बाद युवाओं का उत्साह सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। युवाओं ने फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप स्टेटस पर अपनी तस्वीरें साझा की। वहीं दूसरी ओर कस्बे सहित क्षेत्र के बुजुर्गों, दिव्यांगों व महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने अपने-अपने मत का प्रयोग कर मतदान प्रक्रिया में अपना सहयोग किया। इस दौरान खासकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने अपने-अपने मत का प्रयोग कर मतदान प्रक्रिया में अपना सहयोग किया। सतनाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ पर रेडक्रॉस के वॉलिंटियर नीरज सतनाली व एक छोटी सी पहल ग्रामीण सेवा ट्रस्ट की टीम ने अपनी सेवा दी तथा व्हीलचेयर के द्वारा असहाय, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाया।