- गंगा देवी अस्पताल और श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली के बीच हुआ समझौता
- दोनों अस्पताल के चिकित्सक करेंगे एक दूसरे का सहयोग
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर के पुराना नारनौल रोड़ स्थित गंगा देवी पांडेय नेत्र चिकित्सालय में मरीजों को अब दिल्ली जैसे बड़े शहरों वाली सुविधाएं उपलब्ध होगी। मंगलवार को गंगा देवी अस्पताल और श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के बीच एक समझौता हुआ है। जिसके तहत श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के चिकित्सक महेंद्रगढ में आकर नेत्र संबधी समस्याओं का निदान करेंगे। उक्त बातें गंगा देवी पांडेय नेत्र चिकित्सालय के संचालक डॉ. जसवंत शर्मा ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि अब अस्पताल में आयुष्मान कार्ड व ईसीएचएस कार्ड के तहत भी मरीजों का ईलाज होगा।
यह एक चैरिटी हॉस्पिटल है, जिसमें हम उन लोगों की आंखों के लिए काम करते हैं जिनके पास कोई सुविधा नहीं
श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. उमंग माथुर ने बताया कि हमारी संस्था वर्ष 1924 से लोगों को सस्ती दर पर ईलाज मुहैया कराती है। इस हॉस्पिटल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य महापुरुष इलाज कराने के लिए आते थे। हाल ही में डॉ. अब्दुल कलाम का भी सफल आपरेशन किया गया था। उन्होंने बताया कि यह एक चैरिटी हॉस्पिटल है, जिसमें हम उन लोगों की आंखों के लिए काम करते हैं जिनके पास कोई सुविधा नहीं है। यह क्रॉस सब्सिडी मॉडल कहलाता है। जिस मरीज के पास जितनी राशि है वह इलाज के बदले पे करता है, अगर किसी व्यक्ति के पास पैसे नहीं हैं तो उसका इलाज मुफ्त में किया जाता है। 50 प्रतिशत इलाज पूरी तरह फ्री होता है।
उन्होंने बताया कि हमारी संस्थाएं दरियागंज, वृंदावन, सहारनपुर, मेरठ, मोदीनगर, शाहजहांपुर, अलवर, ग्रेटर नोएडा और रानी खेत में भी हैं। हमने दिल्ली से बाहर आकर काम शुरू किया, क्योंकि दिल्ली में काफी संस्थाएं हैं जहां आंखों के ऑपरेशन होते हैं। बड़े शहरों में सुविधाएं मिल जाती हैं। लेकिन छोटे शहरों में अभी लोगों को आंखों की सुविधाएं नहीं मिलतीं। इसलिए हम अस्पताल से बाहर जाकर विजन सेंटर आउटरीच प्रोग्राम के साथ मरीजों को ढूंढते हैं जिनकी सर्जरी की जरूरत होती है।
महेंद्रगढ़ में भी हमें लगता है कि यहां पर काफी काम करने की जरूरत है। यहां पर भी सुविधाओं की जरूरत है। गंगादेवी पांडे हॉस्पिटल 90 के दशक से यहां पर सुविधा प्रदान कर रहा है और इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत अच्छा है। हम यहां पर हाई वॉल्यूम में मरीजों की सर्जरी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मॉडर्न टेक्नोलॉजी का उपयोग करके मरीजों का इलाज करेंगे। शुरूआत में हम कैटरेक्ट सर्जरी पर फोकस करेंगे। लेकिन जैसे-जैसे जरूरत और मरीज बढ़ेंगे, हम कोर्नीयल ट्रांसप्लांट, पुतली की बीमारियों के इलाज और बच्चों की आंखों की बीमारियों पर भी ध्यान देंगे। रेटिना ऑपरेशन की सुविधाएं भी प्रदान करने की कोशिश करेंगे। अगर शुरूआत में किसी मरीज को जरूरत होगी, तो उन्हें दरियागंज भेजा जाएगा और इलाज करके वापस भेजा जाएगा।
डायरेक्टर आनंद ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द सर्जरी की शुरूआत हो और हर साल एक बड़ा लक्ष्य पूरा करने का हमारा प्रयास रहेगा। गंगा देवी हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं शुरू होने के बाद हरियाणा व राजस्थान के करीब 6 जिलों को फायदा मिलेगा। अंत में डॉ. चंद्रहास अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें : Fatehabad News : रक्तदाताओं को वोट के महत्व के प्रति किया गया जागरूक