आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News :
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : कोरोनाकाल में बन्द की गई गाड़ी हिसार, सादलपुर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, दिल्ली आगामी एक सितम्बर से नए नम्बरों 04351-52 के साथ चलेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए दैनिक रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने बताया कि यह गाड़ी 903 दिनों के बाद हिसार वाया महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व दिल्ली के लिए आवागमन करेगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य में गुगामेड़ी व रामदेव जी के दो बड़े मेलो के आयोजन को देखते हुए इस गाड़ी को 10 अगस्त से चलाने की मांग की गई है।
कर्मचारियों एवं व्यापारियों के लिए बहुत फायदा
यह दोनों बड़े मेले लंबे समय तक चलते हैं जिनमें देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु भाग लेने के लिए पहुंचते हैं। इन सब बातों को देखते हुए इस गाड़ी को एक सितंबर की बजाय 10 अगस्त से चलाने की मांग की गई है। रामनिवास ने बताया कि दिन के समय इस रूट पर कोई पैसेंजर गाड़ी नहीं थी। इस गाड़ी के आवागमन करने से कर्मचारियों एवं व्यापारियों को हिसार से वाया महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरूग्राम व दिल्ली तक जाने के लिए बहुत फायदा मिलेगा।
इस प्रकार है गाड़ी की समय सारणी
हिसार से प्रात: 4:35 पर चलकर लुहारू 7:35, महेंद्रगढ़ 8:31, रेवाड़ी, 10:00, पटौदी रोड़ 10:50, गुरूग्राम 11:45 तथा दिल्ली कैंट 12:10 दोपहर पहुंचेगी। वापिसी के समय दिल्ली कैंट से प्रात: 5:15,पर रवाना होकर गुरूग्राम 6:05, पटौदी रोड़ 6:45, रेवाड़ी 7:30, महेंद्रगढ़ 8:38, लुहारू 9:40 और हिसार 1:50 दोपहर के समय पहुंचेगी। इस गाड़ी के पुनः चलाये जाने की घोषणा से क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता के भाव हैं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत