(Mahendragarh News)  महेंद्रगढ़। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा‘ के 8वें संस्करण दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में इस संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शिक्षकों, विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने देखा। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए विभिन्न सुझावों को गंभीरता से समझा।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा कुलपति के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा तकनीक के बेहतर इस्तेमाल, असफल होने के भय से मुक्ति, स्वयं को प्रोत्साहित करना, मेडिटेशन, समय प्रबंधन, गुणों की सही पहचान, नेतृत्व क्षमता के विकास जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों व शिक्षकों को भी प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों के सहयोगी की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विभिन्न उदाहरणों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को पहचानने और उसके विकास के लिए प्रेरित किया।

हकेवि कुलपति ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों में परीक्षा के तनाव को कम करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अवश्य ही इस बार भी विद्यार्थी इससे लाभांवित होंगे। विश्वविद्यालय की उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. रेनु यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा के दौरान तनाव कम करने के लिए दिए गए सुझाव विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नीरज कर्ण सिंह रहे। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक देखा।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन