Mahendragarh News : विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में हुआ अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

0
96
Mahendragarh News : विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में हुआ अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी का लुत्फ उठाते अभिभावक।
  • सम्मेलन में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान से सम्बंधित मॉडल्स की लगाई गई प्रदर्शनी

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में आज अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अवसर पर विद्यालय परिसर में विज्ञान से सम्बंधित मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें छोटे छोटे बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के मॉडल बनाये गए जिनकी वहां आए सभी अभिभावकों ने बहुत तारीफ की।

सम्मेलन मुख्य उद्देश्य बच्चों के भविष्य के लिए आगामी रणनीति तैयार करना

इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भविष्य के लिए आगामी रणनीति तैयार करना थी। विद्यालय के चेयरमैन श्री विजय यादव (टूमना) ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यालय में समय समय पर होते रहने चाहिए। जिससे अभिभावकों और अध्यापकों के बीच तालमेल बना रहे और अभिभावक अपने बच्चे की पढाई और अन्य गतिविधियों के बारे में अच्छे से जान सकें और अपने सुझाव भी साझा कर सकें।

विद्यालय के संरक्षक श्री महेंद्र सिंह जी ने विद्यालय में आये सभी अभिभावकों का इस सम्मेलन में आने पर स्वागत करते हुए बताया कि विजय इंटरनेशनल स्कूल न सिर्फ बच्चों की शिक्षा पर बल्कि उनके सम्पूर्ण व सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री नत्थू सिंह जी ने बताया कि आज का समय आपसी प्रतिस्पर्धा का समय है।

और इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में आत्मविस्वास बढ़ता है। उन्होंने वहां आये सभी अभिभावकों के साथ विद्यालय की आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस अवसर पर अभिभावकों ने विज्ञान प्रदर्शनी का लुत्फ उठाते हुए अपने बच्चे के परीक्षा परिणाम की जानकारी ली और उनके अध्यापक के साथ अपने विचार साझा किए।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : रामलीला परिषद् में किया गया संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन