(Mahendragarh news) महेंद्रगढ़। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुचोली में 27 सितंबर शुक्रवार को टी बी जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुचोली की प्राचार्या सुभाषनी ढहनवाल ने की । इस कार्यक्रम में टी बी यूनिट कनीना से एस टी एस पवन कुमार, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. पूनम रैबारी, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, सोनू एवं रेणु कुमारी ए एन एम विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

सानिया प्रथम, भाविका द्वितीय व शबनम रही तृतीय स्थान पर

कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए एस टी एस पवन कुमार ने बताया कि टी बी एक संक्रामक रोग है, जो शरीर के किसी भी भाग में हो सकती है, टी.बी दो प्रकार की होती है पल्मोनरी व एक्स्ट्रा पल्मोनरी। अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी हो रही हो, बलगम आ रहा हो तो उसे जल्द से जल्द सरकारी स्वास्थ्य संस्था या अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए और टी बी की पुष्टि होने पर इसका पूरा इलाज ले।

इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों से फेफड़ों के चित्र बनवाकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस पेंटिंग प्रतियोगिता में सानिया प्रथम, भाविका द्वितीय व शबनम तृतीय स्थान पर रही । पेंटिंग प्रतियोगिता की तीनों विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग की टीम व स्कूल स्टाफ द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्या सुभाषनी ढहनवाल, प्राध्यापक कर्मवीर, राकेश, पीजीटी बबीता, सुविधा, ममता, अनीता, अमरजीत सहित स्कूल स्टाफ एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर