(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित बारहवें राष्ट्रीय शिक्षा नीति केंद्रित अभिमुखी एवं जागरूकता प्रोग्राम का शुभारंभ हो गया। दस दिवसीय इस आयोजन में देशभर से विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 50 शिक्षक व शोधार्थी प्रतिभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के द्वारा किया गया। कुलपति ने इस आयोजन के अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 सीधे तौर पर उद्यमिता विकास, बहुविषयक अध्ययन के विकल्प व सीखने की स्वतंत्रता प्रदान करती है। कार्यक्रम का प्रथम सत्र कुलपति महोदय द्वारा लिया गया। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के भरपूर अवसर उपलब्ध कराती है।
आयोजन के द्वितीय सत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. आर.एस. यादव उपस्थित रहे। प्रो. यादव ने विद्यार्थी विविधता और समावेशी शिक्षा पर व्याख्यान देते हुए कहा कि भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दूसरी सबसे बड़ी प्रणाली बनने के लिए बड़े पैमाने पर विस्तार का अनुभव किया है। इस वृद्धि के साथ इस क्षेत्र में विद्यार्थियों के स्तर पर विविधता भी बढ़ रही है।
विद्यार्थी विविधता सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित समूहों के विद्यार्थियों की बढ़ती हिस्सेदारी के संदर्भ में परिलक्षित होती है। विश्वविद्यालय मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया। उद्घाटन सत्र के अंत में डॉ. अजय कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह
(Yamunanagar News) यमुनानगर। अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रिवेरा यमुनानगर द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन…
Tax Saving : नई टैक्स व्यवस्था के लागू होने के साथ ही टैक्स छूट से…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। क्षत्रिय एकता महासभा यमुनानगर के तत्वावधान में रविवार को शहर के महाराणा…
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। वेद प्रचार मंडल एवं आर्य समाज महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वेद…
EPFO Update : EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों…
(Kaithal News) कैथल l पुलिस द्वारा आए दिन जिला वासियों को नशा ना करने बारे…