Mahendragarh News : हकेवि में उन्मुखी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

0
54
हकेवि में उन्मुखी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
हकेवि में उन्मुखी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के मदन मोहन मालवीय टीचर ट्रेनिंग सेंटर (एमएमटीटीसी) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर केंद्रित 19वें उन्मुखीकरण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को एनईपी 2020 के विभिन्न पहलुओं और उसकी व्यावहारिता के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना है। आयोजन के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति मुख्य अतिथि तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के शिक्षा विभाग के पूर्व डीन प्रो. आर.एस. यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय कुलपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और इसकी पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रकाश डालते हुए ऐसे आयोजनों की महत्ता से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

उद्घाटन सत्र की शुरुआत प्रो. प्रमोद कुमार के स्वागत भाषण के साथ हुई

ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की शुरुआत हकेवि में एमएमटीटीसी के निदेशक एवं शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार के स्वागत भाषण के साथ हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम समन्वयक एवं विभाग की सहायक आचार्य डॉ. अमित सिंह ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन विशेषज्ञ वक्ता प्रो. राजेंद्र सिंह यादव ने अपने व्याख्यान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया और उसमें विद्यार्थियों के स्तर पर विद्यमान विविधता व समावेशीकरण से अवगत कराया। उद्घाटन सत्र के अंत में कार्यक्रम समन्वयक व विभाग की सहायक आचार्य, डॉ. नेहा बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Motorola G45 5G की कीमत में गिरावट, देखें नई कीमत और फीचर्स