- दिनेश गोला गोदडी के नाम रहा 51 हजार का कुश्ती दंगल
(Mahendragarh News) सतनाली। कस्बा स्थित बाबा भैरव मंदिर में बाबा भैरव के विशाल मेले के दौरान कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दौरान अनेक इनामी कुश्ती आयोजित की गई। कुश्ती दंगल, मेलों एवं खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सरपंच प्रतिनिधि धर्मबीर गोठवाल ने कहा कि लोक परंपराओं के संरक्षण व संवर्धन हेतु हमें इस प्रकार के मेलों के आयोजन के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले ये मेले हमारी सभ्यता एवं संस्कृति के विकास में विशेष सहायक होते हैं।
मेला व कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति के संवाहक
मेला व कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति के संवाहक है तथा ग्रामीण मेलों की शान को कुश्ती दंगल चार चांद लगा देते है। धार्मिक अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों व कुश्ती दंगल में ग्रामीण भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि हमारी संस्कृति जीवित रह सके। मेला कमेटी प्रधान राजेंद्र शर्मा व महेन्द्र वालिया ने बताया कि मेले में आयोजित 51 हजार की कुश्ती दिनेश गोला गोदडी ने मोहित छितरोली को हराकर अपने नाम की।
वहीं 12 हजार की कुश्ती आशीष टिकान व पांडु गोठड़ा के बीच बराबरी पर छुटी। इसी प्रकार 11 हजार की कुश्ती बलजीत बाघोत ने प्रवेश लाड़नपुर को हराकर अपने नाम की। इसके अलावा 5100, 4 हजार, 3 हजार व 2 हजार की अनेक छोटी कुश्तियां भी आयोजित करवाई गई। इससे पूर्व अतिथियों ने बाबा भैरों के मंदिर में मत्था टेका तथा इसके बाद मेला कमेटी सदस्यों सहित ग्राम पंचायत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान देने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया
इसके उपरांत ग्रामवासियों के सहयोग एवं भैरों दल सेवा समिति व ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कुश्ती दंगल के विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान देने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।
सरपंच प्रतिनिधि धर्मबीर गोठवाल ने मेला कमेटी को 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर योगेश शास्त्री, राजेंद्र उर्फ मुन्ना भाई शेखावत, दीवान सिंह शेखावत, नरेश शेखावत, एडवोकेट पवन पारीक, एडवोकेट पवन शेखावत, रतन सिंह वालिया, एडवोकेट अंकित राठौड़, रतनलाल मिश्रा, सुरेश भालोठिया, विक्की शर्मा, कैलाश नारनोलिया, संतु शेखावत, अशोक शेखावत, शेखावत, सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया