- चैंपियन एरीना में आरपीएस महेंद्रगढ़ ने मारी बाजी
- खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की सरकार की योजना का विद्यार्थी उठाएं लाभ: एईओ रमेश चन्द
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आरपीएस विद्यालय में दो दिवसीय इंटर आरपीएस फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 17 विद्यालयों के 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को एईओ रमेशचंद, चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी, प्राचार्य बाबूलाल यादव ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया ।
खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया
इस मौके पर खेल विभाग के एईओ रमेशचंद ने बच्चों को खेलों के महत्व से अवगत करवाते हुए उन्हें सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को रुचि के अनुसार खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आज खेलों में भी भविष्य संवारने के अनेक अवसर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के बल पर अलग पहचान बनाए हुए हैं, जो हम सबके लिए गर्व की बात है ।
ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने भी सभी विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों से तन-मन भी स्वस्थ रहता है। आरपीएस बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ाने के लिए बेहतर मंच प्रदान कर रहा है, जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने महेंद्रगढ़ पहुंचे प्रदेश भर के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आरपीएस आज खेलों में भी प्रतिभाओं को तरासने का काम कर रहा है। विद्यालय की प्रतिमाएं खेलों में जिला व प्रदेश ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है।
ये रहे विजेता
खेल एचओडी राजकुमार यादव ने बताया कि अंडर-16 लड़कों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में आरपीएस महेंद्रगढ़ प्रथम, हिसार द्वितीय, लड़कियों में आरपीएस रोहतक प्रथम, महेंद्रगढ़ द्वितीय, लड़कों में वीर सिंह महेंद्रगढ़, लड़कियों में ख्याति रोहतक बेस्ट खिलाड़ी रही। अंडर 19 लड़कों की बैडमिंटन में महेंद्रगढ़ प्रथम, रोहतक द्वितीय तथा सिदार्थ और सानिया बैस्ट खिलाड़ी रहे। वालीबॉल के अंडर-19 लड़कों में महेंद्रगढ़ प्रथम, नारनौल द्वितीय व बहरोड तृतीय, लड़कियों महेंद्रगढ़ प्रथम, नारनौल द्वितीय, रोहतक तृतीय, एथलेटिक्स के 19 आयु वर्ग लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में महेंद्रगढ़ प्रथम, करनाल द्वितीय, महेंद्रगढ़ तृतीय, 200 मीटर में महेंद्रगढ़ प्रथम व द्वितीय, हांसी तृतीय, 100 मीटर दौड़ में महेंद्रगढ़ प्रथम, हांसी द्वितीय व तृतीय, 800 मीटर में महेंद्रगढ़ प्रथम, कोसली द्वितीय, नारनौल तृतीय, लॉन्ग जंप में महेंद्रगढ़ प्रथम, झांसी द्वितीय, नारनौल तृतीय, शॉट पुट में महेंद्रगढ़ प्रथम, रोहतक द्वितीय, नारनौल तृतीय, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में महेंद्रगढ़ प्रथम, कोसली द्वितीय, हांसी तृतीय, जैवलिन थ्रो में महेंद्रगढ़ प्रथम, नारनौल द्वितीय, रोहतक तृतीय, अंडर-19 लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में महेंद्रगढ़ प्रथम व द्वितीय, कोसली तृतीय, 100 मीटर में महेंद्रगढ़ प्रथम व द्वितीय, करनाल तृतीय, 400 मीटर दौड़ में महेंद्रगढ़ प्रथम व द्वितीय तथा रोहतक तृतीय, 800 मीटर में महेंद्रगढ़ प्रथम, व द्वितीय, रोहतक तृतीय।
लॉन्ग जंप में महेंद्रगढ़ प्रथम, करनाल द्वितीय, रोहतक तृतीय, शॉटपुट में रोहतक प्रथम, नारनौल द्वितीय, करनाल तृतीय, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में महेंद्रगढ़ प्रथम, कोसली द्वितीय, रोहतक तृतीय, अंडर 16 लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में करनाल प्रथम, कोसली द्वितीय, महेंद्रगढ़ तृतीय, 100 मीटर में महेंद्रगढ़ प्रथम, कोसली द्वितीय, नारनौल तृतीय, 400 मीटर में महेंद्रगढ़ प्रथम व द्वितीय, नारनौल तृतीय, 800 मीटर में महेंद्रगढ़ प्रथम, कोसली द्वितीय, नारनौल तृतीय, लॉन्ग जंप में महेंद्रगढ़ प्रथम, कोसली द्वितीय, नारनौल तृतीय, शॉटपुट में रोहतक प्रथम, करनाल द्वितीय, कोसली तृतीय, 4 गुना 100 मीटर रिले में महेंद्रगढ़ प्रथम, नारनौल द्वितीय, रोहतक तृतीय।
अंडर 17 लड़कों की 1500 मीटर रेस में कोसली प्रथम व द्वितीय, हांसी तृतीय, 100 मीटर में कोसली प्रथम, महेंद्रगढ़ द्वितीय, 200 में कोसली प्रथम व द्वितीय, रोहतक तृतीय, 800 मीटर में कोसली प्रथम, व द्वितीय, महेंद्रगढ़ तृतीय, लॉन्ग जंप में कनीना प्रथम, कोसली द्वितीय, दादरी तृतीय, शॉट पुट में कोसली प्रथम, रोहतक द्वितीय, हांसी तृतीय, 4 गुना 100 रिले में कोसली प्रथम, महेंद्रगढ़ द्वितीय, कनीना तृतीय, 4 गुना 200 मीटर रिले में आरपीएस महेंद्रगढ़ प्रथम, कोसली द्वितीय, नारनौल तृतीय, जैवलिन थ्रो में कोसली प्रथम, रोहतक द्वितीय, कोसली तृतीय रहा। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी व विद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना महेंद्रगढ़ में हुआ नेशनल सेम्भू चौंपियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ