Mahendragarh News : हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन

0
174
Organizing Hindi Calligraphy Competition
हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।

(Mahendragarh News)  महेंद्रगढ़ । राव सुल्तान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्बेहड़ा में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संस्था निदेशक एडवोकेट सतपाल यादव मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब हम बच्चों को सुलेख लिखते हुए देखते हैं तो कुछ बच्चों ने अपनी लिखावट के आगे कंप्यूटर को भी पीछे छोड़ दिया । उनके अक्षरों की बनावट बहुत अच्छी और ठीक थी ।श्री यादव ने आगे बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बहुत कुछ सीखने को मिलता है । एक तो अक्षरों की बनावट और लिखने की गति बढ़ती है समय-समय पर हमारा विद्यालय इस प्रकार के आयोजन करवा कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाता है। इस प्रतियोगिता के आयोजक श्रीमती मोनिका शर्मा ने बताया कि इसमें कक्षा 4th से 12th तक के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया ।

 

जिसमे अन्नू,साक्षी, रिया, नैंसी, अंशु, पूजा व पायल ने अपने हुनर का कमाल दिखाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया । मानसी, यस्वी, दीपांशी, बबली, तनू दूसरे स्थान तथा सरिता, पायल व कंचन तीसरे स्थान पर रही। संस्था प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने भी कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए आयोजको व बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप प्राचार्य रामकुमार, कर्ण सिंह निम्बल, बिरेंद्र, दिनेश, बेनी प्रसाद, धनशीराम, वासुदेव, सचिन, आनंद, अमृत, पुरुषोत्तम, अशोक, मनीषा, नीलम, ज्योति, रिंकु, रेणु, रजनी,संतोष, प्रियंका सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: Jind News : अलग-अलग कामों को लेकर नपा ने लगाए 61 लाख के टेंडर

 यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती

 यह भी पढ़ें: Jind News : जहां चुनाव नजदीक हो वहां पहुंच जाती है ईडी : बृजेंद्र सिंह