(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। जिला उपायुक्त एवं प्रधान बाल कल्याण परिषद श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र नारनौल द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27/09/2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया तथा नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

सेमिनार में मुख्य वक्ता की भूमिका नशा मुक्ति केंद्र महेंद्रगढ़, नारनौल के निर्देशक डॉ. रोहतास रंगा ने निभाई। डॉ. रंगा ने छात्राओं को बताया कि नशा करने से व्यक्ति के मन व रक्त पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जब नशा करना शुरू करता है तो वह अपने पैसों से नहीं बल्कि अपने मित्रों व आस-पास रहने वाले लोगों की मदद से शुरू करता है।

विद्यार्थियों को बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति नशे की आदत से छुटकारा पाना चाहता है तो वह जिला नशा मुक्ति केंद्र नारनौल में संपर्क कर सकता है। सेमिनार में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह ने सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉक्टर रंगा एवं लेखाकार श्री दिनेश कुमार के व्याख्यान के लिए आभार व्यक्त किया। इस सेमिनार में डॉक्टर किरण, डॉक्टर शर्मिला, श्री देवेन्द्र कुमार, डॉक्टर प्रवीण सरोहा, डॉक्टर हीरा सिंह, श्री नवीन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर