Mahendragarh News : ‘विज्ञान में करियर की संभावनाएं’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

0
118
Organizing a special lecture on the topic 'Career Prospects in Science'
'विज्ञान में करियर की संभावनाएं' विषय पर विशेष व्याख्यान देते डॉ. मारुति सैनी।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में फिजिकल साइंस सोसायटी के तत्वावधान में ‘विज्ञान में करियर की संभावनाएं’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) मुंबई के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. मारुति सैनी उपस्थित रहे। डॉ. सैनी ने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में उभरते करियर विकल्पों पर विस्तार से जानकारी दी और उन्हें नवाचार तथा अनुसंधान के महत्व से अवगत कराया।

विज्ञान में रुचि लेने और इसे अपने करियर का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया

डॉ. सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में शोध और विकास के जरिए देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को विज्ञान में रुचि लेने और इसे अपने करियर का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों, शोध केंद्रों, और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रोजगार के अनगिनत अवसर उपलब्ध हैं, जिन्हें युवा पीढ़ी को पहचानना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए करियर चुनने में सहायक साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है।

फिजिकल साइंस सोसाइटी के प्रभारी प्रो. विजय यादव ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे और कहा कि विज्ञान में करियर की संभावनाएं बहुत विस्तृत हैं, जिसमें अनुसंधान, इंजीनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, और पर्यावरण विज्ञान जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने छात्रों को विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने सवाल मुख्य वक्ता से पूछे, जिनका डॉ. सैनी ने बड़े उत्साह के साथ उत्तर दिया। छात्रों ने व्याख्यान को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने करियर के बारे में नई जानकारी और दिशा मिली है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान विभाग के प्रो. जितेंद्र कुमार, डॉ. अंजू यादव, डॉ. अनुप कुमारी, दीपक कुमार, विजय पाल सहित अन्य शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रेरणादायक व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

 

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : गंगा देवी पांडेय नेत्र चिकित्सालय में मरीजों को मिलेगी दिल्ली जैसी बड़े शहरों जैसी सुविधाएं