(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद मोनिका गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन और अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में मतदाता जागरूकता एवं महाविद्यालय की एंटी ड्रग्स सेल के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके मताधिकार के महत्व से अवगत कराना और नशा मुक्त भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करना था।

सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों को मताधिकार का महत्व समझाया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे अपने मताधिकार का सही और समय पर उपयोग करेंगे। यह शपथ न केवल मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए थी, बल्कि इसका उद्देश्य एक स्वस्थ और समृद्ध हरियाणा के निर्माण में सहयोग देना भी है।

नशा मुक्त भारत अभियान में सहभागिता की अपील

नशा मुक्ति केंद्र के परियोजना निदेशक डॉ. रोहतास सिंह रंगा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने नशे से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान पर विस्तार से चर्चा की और विद्यार्थियों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और भारत को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण, एंटी ड्रग्स सेल के प्रभारी प्रो. जितेंद्र कुमार वशिष्ठ और नोडल अधिकारी वोटर हीरा सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में डॉ. विकास गुप्ता, अजय पाल, लेखाकार दिनेश कुमार सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने और युवाओं को उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग करने के प्रयासों का एक अहम हिस्सा है।

 

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेवि के 12 शिक्षक विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों सूची में शामिल