(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। मंच सम्राट स्वर्गीय बहादुर सिंह तिवाड़ी की तीसरी पुण्य स्मृति पर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला व सामना आर्ट एंड कल्चर ग्रुप द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय लोक विरासत कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने के लिए मंगलवार देर सांय एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामलीला परिषद के पूर्व प्रधान व संरक्षक चेतन प्रकाश गौड़ ने की। आयोजन समिति के प्रमुख परिषद् के संरक्षक घीसा राम सैनी एवं सभी वरिष्ठ सदस्यों ने स्वर्गीय श्री बहादुर सिंह तिवाड़ी की जयंती के भव्य आयोजन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं हरियाणा कला परिषद् में निदेशक का दायित्व निभाने वाले अनिल कौशिक का आभार प्रकट किया।
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला व सामना आर्ट ग्रुप करेगा भव्य आयोजन
आयोजन की तैयारियों को लेकर रामलीला परिषद् के मैनेजर सोहन, निर्देशक प्रमोद तिवाड़ी, सलाहकार प्रवीण गौड़, कलाकार प्रधान विकास तिवाड़ी, आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य नगरपालिका के ब्रांड एम्बेसडर मुकेश मेहता, व्यापारी नेता नरेश चेयरमैन, समाजसेवी सुशील बिढाट, रामलीला परिषद् के पूर्व प्रधान रमेश कौशिक, वरिष्ठ कवि सुरेश मक्कड़ ने अपने-अपने सुझाव कार्यक्रम की सफलता को लेकर दिए। जिसका उपस्थित सभी महानुभावों ने समर्थन किया।
बता दे कि 26 नवंबर को मंच सम्राट स्वर्गीय बहादुर सिंह तिवाड़ी की पुण्य स्मृति पर देश भर के नामी लोक कलाकार अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस उत्सव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले बीन ग्रुप, सारंगी ग्रुप, कच्ची घोड़ी नृत्य, नुक्कड़ नाटक, बंचारी ग्रुप, भारत प्रसिद्ध सांगी बाबू दान का चर्चित पिंगला भर्तृहरि सांग भी किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए घीसा राम सैनी जी ने बताया कि नगर में लगभग 50 वर्ष पूर्व सांग का आयोजन किया गया था। इस विद्या को जीवित रखने के लिए महेंद्रगढ़ के प्रबुद्ध दर्शकों के सामने मंचन किया जाएगा।
मंच सम्राट स्वर्गीय बहादुर सिंह तिवाड़ी की 26 नवंबर को तीसरी पुण्य तिथि पर होगा यह आयोजन
आयोजन समिति ने बताया कि 26 नवंबर को प्रातः 11 बजे राव तुलाराम चौक से लोक कलाकारों का समूह अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बाला जी चौक से परशुराम चौक होते हुए रामलीला परिषद् प्रांगण में पहुंचकर संपन्न होगा।
दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक अदभुत सांग के मंचन के साथ स्वर्गीय बहादुर सिंह तिवाड़ी की स्मृतियों को समर्पण किया जाएगा। इसी के साथ सांय 6 बजे दंगल फिल्म फेम व हरियाणा के चर्चित गायक बोल तेरे मीठे मीठे के गायक डॉ. जगबीर राठी व उनकी टीम द्वारा रंगारंग हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भी किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजित की गई बैठक में भूषण गोयल दादरी वाले, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान राजेश दिवान, जगराम सैनी, अशोक जांगड़ा, शरद कानोड़िया, नरेश जोशी, सूर्यप्रकाश कौशिक, सुभाष तिवाड़ी, सत्यकाम कानोड़िया, नीरज तिवाड़ी, दिनेश मेहता, कुलदीप कानोड़िया, कमल डागर, महेश तनेजा, हरीश कौशिक, दलीप गोस्वामी, अरविंद जांगड़ा, बिट्टू सैनी, प्रदीप सेन, अतुल लामडीवाल, चंद्र मोहन, जतिन अग्रवाल, नैतिक तनेजा, अनिल दिल्लीवान, प्रथम भारद्वाज, अरुण खोरीवाल, सज्जन सेठ, जितेंद्र, योगेश, भवनेश प्रजापत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें