Mahendragarh News : सशक्तिकरण एवं सेवानिवृति सम्मान संगोष्ठी का आयोजन

0
211
Organization of empowerment and retirement honor seminar
उषा रानी को पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मानित करती समाजसेवी कृष्ण आर्या व अन्य।

(Mahendragarh News) नारनौल। लोक संस्कृति संरक्षण प्रकोष्ठ एवं मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के सौजन्य से आज हुडा सैक्टर स्थित कार्यालय में स्त्री सशक्तिकरण एवं सेवानिवृति सम्मान संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें सूचना जनसंपर्क भाषा तथा संस्कृति विभाग से उपनिदेशक के पद से सेवानिवृत उषा रानी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया‌।

इस मौके पर प्रकोष्ठ प्रभारी एवं ममाज सदस्य डॉ. कृष्णा आर्या ने कहा कि टीम द्वारा पौधे लगाने, पौधों की पूर्ण देखभाल करने, जल संरक्षण करने के साथ-साथ एकत्रित होकर खुशी के पल ढूंढना भी हमारा लक्ष्य रहा है। उन्होंने कहा कि व्यस्ततम जीवन में जो पल एकत्रित होकर खुशी से व्यतीत हो जाए उनका कोई सानी नहीं है इसलिए उनकी टीम द्वारा उषा रानी को सम्मान पटका व पगड़ी पहनाकर पौधा व पुस्तक भेंट किया। उन्होंने बताया कि उषा रानी से सामाजिक सेवा कार्यों के दौरान 1989 में पहचान हुई तब से आज तक अपनी सरकारी नौकरी व प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहते हुए भी इन्होंने हमेशा सहयोग की भावना से अपना प्रबल सहयोग दिया है। उन्होंने कहा भविष्य में भी उनका सहयोग व सेवा भावना इसी तरह बनी रहे और ऐसी ही नेक परोपकार की भावना से हम मिलते रहे।

इस अवसर पर उषा रानी ने समस्त टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि विभाग द्वारा दी गई सेवानिवृत्ति की याद आज मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल की समस्त टीम एवं डॉ. कृष्णा आर्या ने पुनः दिला दी और टीम द्वारा दिया गया यह सम्मान एवं मेरी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में आयोजित यह संगोष्ठी व शानदार पल मेरे व मेरे परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेंगे।

सेवानिवृत्त उपनिदेशक उषा रानी ने कहा कि स्त्री सशक्तिकरण व महिलाओं का सम्मान व प्रोत्साहन देने की सोच आज फलीभूत होकर स्पष्ट साकार होती दिखाई दी। समाज सेविका कृष्णा आर्या की इस विचारधारा से स्पष्ट है कि खुशियां तो बांटने से बढ़ती है उसका साकार रूप हम सबके सामने हैं और इसी एकजुटता के कारण उनका ममाज टीम परिवार जिसका पौधा ग्रामीण विकास विभाग के डायरेक्टर डॉ. जयकृष्ण आभीर ने लगाया था आज अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। उषा रानी ने कहा कि सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करती हूं और जो टीम ने भविष्य के लिए सपने देखे हैं उसको साकार रूप  मिले।

इस अवसर पर डॉ. कृष्णा आर्या के साथ प्रो. परमानन्द दीवान, गीतबाई, डॉ. रविन्द्र सैन, सुशीला देवी, ललिता, जयप्रकाश यादव, शकुंतला, अनुज, सरोज कश्यप, सपना गुप्ता, सिलोचना, ललिता यादव, सावित्री, वर्षा, मौसम, वरदान, रेखा आदि उपस्थित रहे।