(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ओपन/फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन आगामी 17 सितंबर को किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस काउंसलिंग के माध्यम से विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर अध्ययन के लिए अभ्यर्थियों को एक अवसर ओर उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ओपन/फिजिकल काउंसलिंग 17 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी 12 से 16 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। कुलसचिव ने बताया कि अभ्यर्थी को शेडयूल के अनुसार 17 सितंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। ओपन काउंसलिंग का शेडयूल, पात्रता मानदंड व अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।