- हरियाणा पुलिस की प्रस्तुति राम गुरुकुल गमन नशे के विरुद्ध युवाओं को कर रहा है जागरूक
- रामलीला परिषद् के कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई सफल पहचान
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा पुलिस के नारकोटिक विभाग की और से चर्चित म्यूजिकल ड्रामा राम गुरुकुल गमन का मंचन 26 अक्टूबर को इंद्रा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में 20 राज्यों के युवाओं के समक्ष किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर नशे के विरुद्ध सार्थक पहचान बनाने वाले इस म्यूजिकल ड्रामा में रामलीला परिषद् के कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्र स्तर पर पहचान बना चुके अन्य राज्यों के प्रोफेशनल कलाकार भी राम गुरुकुल गमन में अपना दमदार अभिनय दिखाएंगे।
नशे के विरुद्ध लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन अपार सफलता प्राप्त कर चुका
हरियाणा पुलिस के एडीजीपी ओपी सिंह की परिकल्पना व वाईएचए के निदेशक अनिल कौशिक द्वारा निर्देशित नशे के विरुद्ध लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन अपार सफलता प्राप्त कर चुका है। हरियाणा नारकोटिक डिपार्टमेंट की एसपी पंखुड़ी कुमारी ने बताया कि हरियाणा पुलिस नशे के विरुद्ध एडीजीपी ओपी सिंह के कुशल नेतृत्व में हरियाणा राज्य के साथ-साथ देश भर के युवाओं को जागरूक करने का सफल अभियान चलाए हुए है।। उपरोक्त नाटक का मंचन राष्ट्र स्तर पर भी किया जा चुका है। दिसंबर माह में हरियाणा पुलिस की इस बेहतरीन प्रस्तुति का मंचन तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष भी किया जा चुका है।
वहीं मार्च माह में अशोका यूनिवर्सिटी सोनीपत व 26 जून को राजकीय महिला महाविद्यालय सभागार पंचकुला व 30 जुलाई को सेंट्रल यूनिवर्सिटी जांट पाली व 30 अगस्त को एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में भी नशे के विरुद्ध राम गुरुकुल गमन का मंचन किया जा चुका है। शीघ्र ही अन्य राज्यों में भी इस सफलतम नाटक की प्रस्तुतियां की जाएंगी। इस सफल नाटक के कलाकारों के संरक्षक घीसा राम सैनी ने बताया कि इस म्यूजिकल ड्रामा का पूर्वाभ्यास रामलीला परिषद् के राजा राम पालड़ी रंगमंच पर कलाकारों द्वारा कठिन अभ्यास के साथ किया जा रहा है।
इस नाटक में बहुचर्चित कलाकार प्रमोद तिवाड़ी, संगीता यादव, चंद्र मोहन, भावना यादव, तुमीक्षा जांगिड़, नव्या जांगिड़, माही जांगिड़, अतुल लामडीवाल, पुनीत भारद्वाज, लक्की यादव, साहिल यादव, प्रथम भारद्वाज, हर्ष सेन, जतिन अग्रवाल, जितेंद्र प्रजापत, बिट्टू सैनी, सुनील भोप्पा अभिनय करेंगे। नाटक की सफलता में इनका रहेगा विशेष सहयोग: लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन की अपार सफलता के पीछे वरिष्ठ कलाकार बैंक अधिकारी गिरीश कानोड़िया, रमेश सपरा, विकास तिवाड़ी, सोहन टैनी, इंजीनियर अशोक जांगड़ा का विशेष सहयोग रहेगा।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में रन फॅार आयुर्वेदा पहल कार्यक्रम का आयोजन