ओएनजीसी ने और 3 गांवों में खोले आधुनिक डिजिटल पुस्तकालय

0
342
ONGC Opens Modern Digital Libraries in Villages
ONGC Opens Modern Digital Libraries in Villages
  • क्षेत्र के गांव आकोदा, सेहलंग और कनीना में खुले पुस्तकालय
  • ओएनजीसी अब तक जिले में खोल चुका है 11 ई-लाइब्रेरी
  • सभी जगह राजकीय विद्यालयों में स्थापित कराए हैं पुस्तकालय

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
क्षेत्र के तीन गांव क्रमश: आकोदा, सेहलंग और कनीना में भारत सरकार के उपक्रम ओएनजीसी की ओर से स्थापित आधुनिक डिजिटल पुस्तकालयों का शुभारंभ 23 जुलाई को हुआ। ये शुभारंभ ओएनजीसी के सीएसआर. अधिकारी विनोद यादव ने किया।

11 डिजिटल पुस्तकालय हो चुके स्थापित

ONGC Opens Modern Digital Libraries in Villages
ONGC Opens Modern Digital Libraries in Villages

ज्ञात रहे कि अब तक ओएनजीसी की ओर से जिले में 11 डिजिटल पुस्तकालयों की स्थापना कराई जा चुकी है। इसमें भगड़ाना, सुरजनवास, सिलारपुर, राता कलां, बाछोद, बिहाली, बोचडिया, अटेली, आकोदा, सेहलंग और कनीना के राजकीय विद्यालय शामिल हैं। प्रत्येक लाइब्रेरी स्थापना में 5 से 6 लाख रुपये की लागत आई है जो पूरी की पूरी ओएनजीसी की ओर से वहन की गई है। तीनों ही वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में बतौर मुख्य अतिथि ओएनजीसी अधिकारी विनोद यादव ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।

गीत से हुआ मुख्य अतिथि का स्वागत

उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में यादव सभा महेंद्रगढ़ के प्रधान डॉ. प्रेमराज यादव, आर.पी.एस. शिक्षण संस्थान के सी.ई.ओ. इंजीनियर मनीष राव तथा हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भगड़ाना भी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम पूरी टीम विनोद यादव के नेतृत्व में प्रात: 9 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकोदा पहुंची जहां पर विद्यालय प्रबंधन ने प्राचार्य सुनील के नेतृत्व में सभी मेहमानों का फूल माला व तिलक से स्वागत किया। छात्राओं द्वारा मुख्य मेहमानों के स्वागत में गीतों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य वक्ता विनोद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रोहताश यादव और अनिल भगड़ाना ने बच्चों को पुस्तकालय शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

अन्य जगहों पर भी हुआ स्वागत

ONGC Opens Modern Digital Libraries in Villages
ONGC Opens Modern Digital Libraries in Villages

इसके बाद ओ.एन.जी.सी. एवं समाजसेवियों की टीम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहलंग पहुंची जहां पर विद्यालय के प्राचार्य ज्ञान सिंह की अगुवाई में स्टाफ सदस्यों ने टीम का जोरदार स्वागत किया और ओ.एन.जी.सी. अधिकारी विनोद यादव ने लाइब्रेरी का शुभारंभ करने उपरांत उसका अवलोकन किया तथा मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. प्रेमराज यादव, विनोद यादव, मनीष राव और अनिल भगड़ाना ने बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताई और अंत में दोपहर 1 बजे टीम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना पहुंची जहां पर कनीना के प्रबुद्ध लोगों ने टीम का फूलमालाओं व तिलक लगाकर सम्मान करने उपरांत मुख्यातिथि द्वारा पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया और उपस्थित लोगों को मुख्यवक्ताओं सहित राजेंद्र सिंह लोढ़ा व मास्टर दलीप सिंह ने भी संबोधित किया तथा प्राचार्य रामपाल ने आए हुए सभी मेहमानों का राजकीय विद्यालय को बहुत बड़ी सौगात देने के लिए धन्यवाद किया।

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर यादव सभा के सहसचिव जगदेव सिंह, कार्यकारिणी सदस्य बलवंत सिंह, पवन खैरवाल, सतीश यादव पालड़ी, राजपाल भगडाना, जितेंद्र खेड़ा, सतवीर सिंह लावन, योगेश आर्य, एडवोकेट केपी यादव, सुरेश आकोदा, अरविंद कनीना सहित काफी संख्या में स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद