Mahendragarh News : विकसित भारत के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव आवश्यक- सतीश पूनिया

0
63
विकसित भारत के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव आवश्यक- सतीश पूनिया
विकसित भारत के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव आवश्यक- सतीश पूनिया

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में बुधवार को एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर केंद्रित पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय, विधि विभाग, एनसीसी व एनएसएस यूनिट के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन में मुख्य अतिथि व राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सतीश पूनिया ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण हेतु एक राष्ट्र एक चुनाव आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों हरियाणा विधान सभा चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों से जब इस विषय पर संवाद किया तो उनका मत भी एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में था।

हकेवि में पैनल डिस्कशन का हुआ आयोजन

आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्री कंवर सिंह यादव, विशेषज्ञ वक्ता के रूप में पूर्व आईएएस अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार, इग्नू, नई दिल्ली के प्रो. सतीश कुमार उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने की।

स्थानीय विधायक कंवर सिंह यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे उपस्थित

ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए श्री सतीश पूनिया ने एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय को देश के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में यह विषय पुनः देश के समक्ष प्रस्तुत है। इस विषय पर निरंतर सकारात्मक चर्चा इसके मूल उद्देश्य को प्राप्त करने में मददगार होगी। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों का उल्लेख करते हुए देश में चुनाव की प्रक्रिया में बदलाव का पक्ष लिया।

सतीश पूनिया ने विश्वविद्यालय स्तर पर इस महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा के लिए आयोजकों विशेष रूप से विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार की सराहना की। आयोजन में उपस्थित स्थानीय विधायक श्री कंवर सिंह यादव ने कहा कि देश की मजबूती और संसाधनों के उचित इस्तेमाल के लिए आवश्यक है कि बार-बार विभिन्न स्तर पर होने वाली चुनाव की प्रक्रिया को समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि निरंतर जारी रहने वाली चुनाव की यह प्रक्रिया सुशासन की दृष्टि से विभिन्न स्तर पर बाधाएं उत्पन्न करती है। इसलिए देश के विकास के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव आवश्यक है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने आयोजन में उपस्थित अतिथियों व वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव आज के समय में एक महत्त्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की चुनावी प्रक्रिया अभी उपलब्ध है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि देश में सदैव ही कही न कही चुनाव जारी है। लोकसभा चुनाव पूर्ण हुए तो विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो जाती है और इनके सम्पन्न होने पर स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो जाती है। इस तरह से प्रशासन एक के बाद दूसरी चुनाव की प्रक्रिया में जुटा रहता है।

एक राष्ट्र एक चुनाव की प्रक्रिया शुरु होने से इस तरह की निरंतर जारी रहने वाली चुनावी प्रक्रिया से राहत मिलेगी और राष्ट्र के विकास को गति मिलेगी।

आयोजन में उपस्थित विशेषज्ञ वक्ता श्री नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पहला अवसर नहीं है, जब इस तरह की चुनावी व्यवस्था को लागू करने की बात की जारही है। आजादी के बाद हुए शुरुआती चुनाव एक राष्ट्र एक चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत ही हुए थे। वर्ष 1967 के बाद विभिन्न कारणों से यह प्रक्रिया बदल दी गई। उन्होंने कहा कि इतने बड़ें स्तर पर एक साथ विभिन्न स्तर के चुनावों का आयोजन थोड़ा जटिल होगा लेकिन यह मुमकिन है और यकीनन देश हित में भाी है। इसी क्रम में प्रो. सतीश कुमार ने कहा कि चुनावों की अधिकता देश को आर्थिक, सामाजिक रूप से भी प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सदैव से ही विविधता में एकता का देश रहा है इसलिए सुशासन के लिए आवश्यक है कि प्रशासन विभिन्न स्तरों पर निरंतर चुनावों से इतर विकास के लिए प्रयासरत हो।

आयोजन के आरंभ में कार्यक्रम के संयोजक प्रो. आनंद शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। विधि पीठ के अधिष्ठाता डॉ. प्रदीप कुमार ने विषय का परिचय प्रस्तुत करते हुए चर्चा आरंभ की। इस अवसर पर एनएसएस की ओर से डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. नीलम, एनसीसी की ओर से प्रो. रमेश कुमार सहित प्रो. रेनु यादव, डॉ. ए.पी. शर्मा, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. विनय अहलावत, डॉ. विकास सिवाच एवं श्री राकेश मीणा सहित भारी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी