(Mahendragarh News) नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ में अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने पिछले 24 घंटे में दिन-रात कार्रवाई करते हुए एक डंपर तथा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनिज परिवहन के आरोप में जब्त किया। इसके अलावा आज दिन भर एसडीएम नांगल चौधरी मनोज कुमार ने भी खनन क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।
6.40 लाख रुपये की वसूली की जाएगी
यह जानकारी देते हुए जिला खनन इंजीनियर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि रात को थाना प्रभारी प्रवर्तन एवं निजामपुर द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान एक डंपर व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनिज के अवैध परिवहन के अपराध में जब्त किया गया। नारनौल के पास जब इस डंपर को चैकिंग के लिए रुकवाया गया तो इसमें रोड़ी भरी हुई थी। यह डंपर बिना ई-रवाना के खनन का परिवहन कर रहा था। इसी प्रकार पकड़ा गया ट्रैक्टर भी राजस्थान से निजामपुर की तरफ बजरी लेकर आ रहा था जिसके पास कोई बिल नहीं था। खनन नियम के अनुसार इन दोनों वाहनों के मालिक से 6.40 लाख रुपये की वसूली की जानी है। वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसडीएम मनोज कुमार ने किया खनन क्षेत्र का औचक निरीक्षण
इसके अलावा आज दिन में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के निर्देश अनुसार एसडीएम नांगल चौधरी ने लौह अयस्क के अवैध खनन को लेकर जैनपुर, आंतरी व बिहारीपुर का दौरा किया। इस दौरान कहीं भी अवैध खनन नहीं पाया गया। वन और खनन विभाग द्वारा अवैध संभावित स्थलों की ओर जाने वाले प्रत्येक रास्ते को काट दिया गया था। अब यहां से लौह अयस्क वाहन में भरकर ले जाना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास