(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जांट- पाली, महेंद्रगढ़ में गतदिवस रेंजर रोवर लीडरशिप कैंप का आयोजन किया। कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. आर के गुप्ता, स्टेट कमिश्नर स्काउट यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज, चंडीगढ़ व विशिष्ट अतिथि के तौर पर एलएस वर्मा स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर्स स्काउट चंडीगढ़ व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार उपस्थित रहे।
रेंजर रोवर लीडरशिप कैंप का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व कौशल, टीम वर्क के बारे में शिक्षित करना है: डॉ. आरके गुप्ता
मुख्यातिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि रेंजर रोवर लीडरशिप कैंप का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व कौशल, टीम वर्क, और सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में शिक्षित करना है। यह कैंप युवाओं को व्यक्तिगत विकास और समाज सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नेतृत्व कौशल जैसे कि निर्णय लेना, समस्या समाधान, और संचार के बारे में शिक्षित करना है ताकि समाज कार्य में वह अपना योगदान दे सकें। साथ ही युवाओं को टीम वर्क और सहयोग के महत्व के बारे में शिक्षित कर उन्हें टीम में काम करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग के मूल्यों जैसे कि निष्ठा, सहयोग, और सेवा को बढ़ावा देना और युवाओं को इन मूल्यों को अपने जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर रेंजर रोवर यूनिवर्सिटी कमिशनर डॉ. दिनेश चहल, डीओसी टेकचंद यादव व पवित्रा यादव, स्काउट मास्टर अगेंद्र कुमार, सतवीर सिंह, प्रदीप कुमार के अलावा विश्वविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास