Mahendragarh News : अटेली व कनीना की मतदाता सूची पर दावे व आपत्ति का एक दिन शेष

0
142
अटेली व कनीना की मतदाता सूची पर दावे व आपत्ति का एक दिन शेष
डीसी डॉ. विवेक भारती।

(Mahendragarh News) नारनौल।  नगरपालिका अटेली व कनीना की फोटोयुक्त मतदाता सूची पर 23 दिसंबर तक दावा व आपत्ति की जा सकती है। नागरिकों को मौका देने के लिए रविवार को भी दावे व आपत्तियां दर्ज करने के लिए संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि हरियाणा नगर पालिका निर्वाचन नियमावली 1978 के नियम 4 (3) के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए विभिन्न स्थानों पर दावें व आपत्ति कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची के संबंध में अगर कोई नागरिक अपने दावे पर आपत्तियां दर्ज करना चाहता है तो वह रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद किसी भी प्रकार के दावे व आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

रविवार को भी दर्ज किए जा सकेंगे दावे व आपत्ति

उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे।
आगामी 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। 3 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय में इन सभी अपीलों का निपटान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

अटेली नगर पालिका के लोग यहां करें दावे व आपत्ति दर्ज

अटेली। पुनरीक्षण प्राधिकारी नगरपालिका अटेली-एवं- उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि अगर किसी नागरिकों को इस मतदाता सूची पर कोई दावा या आपत्ति करनी है तो वार्ड नंबर 1 से 6 तक नगरपालिका कार्यालय अटेली में तथा वार्ड नंबर 7 से 12 तक तहसील कार्यालय अटेली में स्थापित मतदाता सूचना एवं संग्रह केंद्र में करें। इसी प्रकार वोटर इनफॉरमेशन सेंटर में एक से लेकर 12 तक के सभी वार्डों के लिए दावे व आपत्ति प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

अटेली नगरपालिका मतदाता सूचियों का यहां कर सकते हैं निरीक्षण

एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूचियां का निरीक्षण उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय नारनौल, तहसील कार्यालय अटेली, नगर पालिका कार्यालय अटेली व सभी स्थापित मतदाता सूचना एवं संग्रह केंद्रों में मतदाता सूचियों का निशुल्क निरीक्षण कर सकते हैं।

कनीना नगर पालिका के लोग यहां करें दावे व आपत्ति दर्ज

कनीना। पुनरीक्षण प्राधिकारी कनीना-एवं- उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कनीना अमित कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से 14 तक अगर किसी नागरिक को इस मतदाता सूची पर कोई दावा या आपत्ति करनी है तो वह नगर पालिका कनीना के नए कार्यालय में मतदाता सूचना एवं संग्रह केंद्र में दावे व आपत्ति कर सकता है।

कनीना नगर पालिका मतदाता सूचियों का यहां कर सकते हैं निरीक्षण

एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूची का निरीक्षण उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय कनीना, नया भवन नगर पालिका कार्यालय कनीना व सभी स्थापित मतदाता सूचना एवं संग्रह केंद्रों में कर सकते हैं। निरीक्षण पूरी तरह से निशुल्क है।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra पर डिस्काउंट, अगर आप भी सेल्फी लेने के क्रेज़ी है तो ये आपके लिए