Mahendragarh News :  खासपुर में एकदिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0
117
One day capacity building training program organized in Khaspur
संकल्प एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते खंड संसाधन संयोजक धर्मेंद्र।

(Mahendragarh News) नारनौल।  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से ग्राम पंचायत खासपुर में सरपंच रीना देवी के अध्यक्षता में आज ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को एकदिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिया।  प्रशिक्षण के दौरान विभाग की ओर से खंड संसाधन संयोजक धर्मेंद्र ने उपस्थित सदस्यों को जल संरक्षण एवं जल गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि हमें जल संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, जल की हर बूंद का सम्मान करना चाहिए।

जल संरक्षण के साथ-साथ जल गुणवत्ता बनाए रखना भी बहुत जरूरी है। एच टू एस किट के माध्यम से जीवाणु परीक्षण व ओटी के माध्यम से क्लोरीन जांच की विधि के बारे में बताया। समिति के सदस्यों को समिति के गठन, उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार समिति गांव में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सकती है। इसके साथ ही बताया कि हमें जल स्रोतों के आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए।

कनिष्क अभियंता नरेंद्र पाल रंगा ने पेयजल शुल्क ऑनलाइन भरने व पेयजल बर्बादी रोकने के लिए आह्वान किया। पेयजल संबंधित शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में सरपंच को जल जीवन मिशन संकल्प पत्र एवं समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कनिष्क अभियंता नरेंद्र पाल रंगा, ग्राम सचिव नरेश कुमार एवं सरपंच व समिति के सदस्य मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : गोबिंद कांडा ने आध्यात्मिक गुरु प्रदीप मिश्रा महाराज से लिया आशीर्वाद