बिजली के ट्रांसफार्मर से कॉइल और अन्य सामान चोरी करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार

0
248

आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News :

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : जिला महेंद्रगढ़ के खंड अटेली क्षेत्र से बिजली के ट्रांसफार्मर से कॉइल और अन्य सामान चोरी करने वाले एक आरोपित को स्पेशल स्टाफ कनीना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है, आरोपित जिला झज्जर जेल में न्यायिक हिरासत में बंद था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान जोगेंद्र वासी धनियां थाना साल्हावास झज्जर के रूप में हुई है। टीम ने आरोपित से रिमांड के दौरान नकदी बरामद की है।

 

करीब 1 दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया

पूछताछ में आरोपित ने करीब 1 दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएचबीवीएन अटेली उप मंडल अधिकारी विनोद कुमार ने थाना अटेली में शिकायत दर्ज कराई कि रात के समय में भीलवाड़ा गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर से कॉइल और अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

 

आरोपित कॉइल से तांबे की तार निकालकर बेच देता था

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्ज और सीआईए को सख्त हिदायत दी हुई है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाई जाए। जिसके तहत स्पेशल स्टाफ कनीना की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर से कॉइल और सामान चुराने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया। जिससे रिमांड के दौरान पुलिस ने नकदी बरामद की है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित कॉइल से तांबे की तार निकालकर बेच देता था। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook