महेंद्रगढ़ जिले में नकदी छीनने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार 

0
250
Mahendragarh News/One accused arrested for snatching cash in Mahendragarh district
Mahendragarh News/One accused arrested for snatching cash in Mahendragarh district
आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News : 
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :  जिले के थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने जिले में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते मारपीट कर नकदी छीनने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने परचून की दुकान चालक के साथ मारपीट कर नकदी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित की पहचान समरजीत उर्फ मोटा वासी खुडाना के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित पर पहले भी लूट, छीना झपटी, हत्या का प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत करीब 1 दर्जन मामले दर्ज हैं।

 

Mahendragarh News/One accused arrested for snatching cash in Mahendragarh district
Mahendragarh News/One accused arrested for snatching cash in Mahendragarh district

शिकायतकर्ता के शोर मचाने पर वह भाग गए

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लाला वासी खुडाना ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के बस अड्डा पर उसकी परचून की दुकान है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह दुकान बंद करने गया था तभी उसकी दुकान पर समरजीत उर्फ मोटा अपने एक साथी मोनू के साथ गाड़ी में आया और उसके साथ गाली गलोच कर मारपीट करने लगा और उसकी जेब से रुपए छीन लिए, इसके बाद वो शिकायतकर्ता को गाड़ी में खींच कर ले जाने लगे। शिकायतकर्ता के शोर मचाने पर वह भाग गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित समरजीत उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।