(Mahendragarh News महेंद्रगढ़। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर पंचम रजनी में धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मुकेश यादव छाजियावास वरिष्ठ बीजेपी नेता, अध्यक्ष राज ठेकेदार मांडोला प्रोपराइटर अंकित ट्रेडर्स जेके लक्ष्मी सीमेंट, ने भगवान गणेश व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की हमे भी भगवान राम के पदचिन्हों पर चलना चाहिए। रामलीला के कलाकार प्रधान नवीन कुमार व कलाकार चयन समिति के सदस्य प्रकाश सैनी ने बताया कि आज की लीला में राम हरिशंकर कौशिक, लक्ष्मण प्रेम सैनी, विश्वामित्र लकी वशिष्ठ, जनक सुरेश गोस्वामी, पेटल महाराज शुभम तिवाड़ी, परशुराम अजय गोस्वामी ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
आज की लीला में दिखाया गया कि जनक के द्वारा प्रतिज्ञा की गई थी कि जो भी शिव धनुष को तोड़ेगा उसका विवाह सीता की साथ किया जाएगा । श्रीरामचंद्र जी ने धनुष तोड़कर के सीता के साथ विवाह किया तब परशुराम जी को क्रोधित होकर आए और परशुराम लक्ष्मण का बहुत ही लंबा संवाद चला। पेटल महाराज व उनकी टीम ने दर्शकों को गुदगुदाने पर मजबूर कर दीया।
वही जयपुर से आए हुए कलाकारों ने अपनी कलाकारी व नृत्य दिखा कर दर्शकों का मन मोह लिया। मंच संचालन कमेटी के पूर्व प्रधान प्रोफेसर हरि सिंह व ललित तंवर एडवोकेट ने किया। खजांची जुगल राजस्थानी व अशोक चौधरी ने धर्म प्रेमियों से अपील की है कि जो भी रामलीला में नही आ सकता वो बालाजी आर्ट्स यूट्यूब पर लाइव रामलीला देख सकता है। लीला के दौरान राजेश सोनी, मनोहर लाल, गोविन्द सैनी, जोगेंद्र सेठ, नरेश खन्ना, रोहित आर्ट, अभिषेक सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी व कलाकार मौजूद थे।