Mahendragarh News : स्वर्गीय पिता की पुण्यतिथि पर त्रिवेणी सहित 51 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
143
On the death anniversary of the late father, the message of environmental protection was given by planting 51 plants including Triveni
स्वर्गीय दिलीप सिंह यादव की चौथी पुण्य तिथि पर पौधारोपण करते परिजन।

(Mahendragarh News )महेंद्रगढ़। मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य ने अपने स्वर्गीय पिता की पुण्यतिथि पर त्रिवेणी सहित 51 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सीमा सुरक्षा बल में सहायक कमांडेंट दिलीप सिंह यादव की चौथी पुण्य तिथि पर परिजनों ने पौधारोपण कर हवन किया।

मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य अनिल रसूलपुर ने बताया की आज के इस भौतिक युग में मनुष्य स्वार्थी होता जा रहा है वह अपनी सुख सुविधाओं को देखते हुए इस जीवन में प्रकृति का विनाश करने में लगा हुआ है जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल की जिमेदारी लेनी चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण बना रहें और हमे हर कार्यक्रम में पेड़ लगाने चाहिए और विवाह शादियों अन्य कार्यक्रमों में उपहार के रूप में पौधा देकर उसकी देखभाल की जिमेदारी करनी चाहिए। जिस प्रकार से मनुष्य को जीवित रहने के लिए भोजन जरूरी है उतना ही हमारे जीवन में पेड़ पौधे भी महत्व रखते हैं। प्रवक्ता मंगू सिंह व अजय फौजी ने कहा कि पेड़ मानव के सच्चे मित्र होते है। आज के भौतिक युग में मानव अपने निजी स्वार्थो के कारण पेड़ों की अंधा-धुंध कटाई कर रहा है जो पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

गर्मी का अधिक होना और बरसात का कम होना भी पेड़ पौधों की कमी का कारण है।अगर हमने समय रहते पर्यावरण की ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ियों को इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है। इसलिए हम सबको मिलकर पूर्व उपायुक्त डॉ. जयकिशन आभीर के मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल को अधिक से अधिक पौधे लगाकर कामयाब बनाना है। ऐसा तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर इसमें अपना सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर अनिल कुमार, अजय कुमार, मनोज, उमेद सिंह सरपंच, ओमवीर नंबरदार, धर्म पाल सिंह आर्य, वीर सिंह, बलबीर सिंह, निरंजन सिंह हवलदार, शुभराम, अविनाश वतन सिंह, हर्ष यादव, नीरज यादव, अभय सिंह, नाहर सिंह आदि मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास

 यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह

 यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व