(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपमंडल के गांव बेरी निवासी अशोक कुमार ने अपने स्वर्गीय पिता कन्हीराम की पांचवी पुण्यतिथि पर डुलाना रोड़ पर स्थित बुचियावाली गोशाला में गौ माताओं के लिए सवामणी तैयार करवाकर अपने हांथो से चाट खिलाई। इस अवसर पर आशीष व मधु ने अपने दादा जी की पुण्यआत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की हमारे देश में गाय को गौ माता का दर्जा दिया गया है।
हमारे शास्त्रों में गाय की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म बताया गया। मनुष्य का सबसे पहला कर्तव्य बनता है कि वो गौ माता की सेवा करें और उनके खाने व पीने की व्यवस्था कर पुण्य का भागी बने। अनूप व अनिल रसूलपुरिया ने कहा की परिवार में किसी की पुण्य तिथि पर, जन्मदिन व शादी की सालगिरह पर हमें गौ माताओं के लिए चाट की सवामणी लगवाकर उन्हें अपने हांथो से खिलाना चाहिए । उन्होंने कहा की समाज में हर व्यक्ति को अशोक के विचारों से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक कामों में आगे आना चाहिये ताकी एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर अनिल कुमार, रिंकू, राजेश, अनूप आदी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Vivo V30 Pro 5G पर 17% डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स