(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। गांव बेरी में रक्षाबंधन पर्व पर अनहद शक्ति फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। बहनों ने पेड़ों को भाई बनाते हुए पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। गांव बेरी में वन विभाग की जमीन पर अनहद शक्ति फाउंडेशन की संस्था ने अपनी टीम के साथ पौधे लगाए और इनकी देखभाल की जिम्मेवारी ली है।फाउंडेशन ने कहा कि वे तीन साल तक इनकी देखभाल करेंगे। इसके लिए पौधों में पानी देने के लिए ट्यूबवेल का कनेक्शन भी कर दिया गया है। इस मौके पर अनहद फाउंडेशन की अध्यक्ष शैलजा ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर भाई बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है लेकिन ये पौधे भी हमारे भाई जैसे हैं। ये हमारी पूरी उम्र रक्षा करते हैं।

उन्होंने बताया कि उनका पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है और अब तक 1500 पौधे लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष नहीं है तो ऑक्सीजन नहीं है। अगर पौधे नहीं होंगे तो जीवन खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि एक पौधा वो अपने जीवन में अवश्य लगाएं।