- पीएम-जेएवाई से 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का होगा मुफ्त इलाज
- नागरिक अस्पताल में नागरिकों ने देखा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
(Mahendragarh News) नारनौल। धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नई दिल्ली से वेब कास्टिंग के जरिए हरियाणा राज्य कार्य योजना (जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य) का शुभारंभ किया। इसके अलावा देश के लिए कई अन्य योजनाओं का शुभारंभ किया।
स्थानीय स्तर पर नागरिक अस्पताल नारनौल में बड़ी एलइडी स्क्रीन के जरिए आम नागरिकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र सांगवान मौजूद थे।
कार्यक्रम से पहले नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है। ढांचागत विकास के साथ-साथ सरकार ने कई ऐसी योजनाएं चलाई हैं जिनके माध्यम से आम नागरिकों को सुलभ व सस्ता इलाज उपलब्ध हो रहा है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज का विस्तार होगा। इससे सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय को महत्व दिए बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देशभर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : मुफ्त कानूनी सलाह के लिए न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में फ्रंट ऑफिस स्थापित