(Mahendragarh News) नारनौल। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर में मुख्याध्यापक अनिल कुमार की अध्यक्षता में बाल दिवस पर जल संरक्षण व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया।  इस मौके पर खंड संसाधन संयोजक इंद्रजीत ने बताया कि बाल दिवस बच्चों की खुशियों, अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों से सच्चा प्रेम करने वाला व्यक्ति बच्चों के भविष्य के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में अपना योगदान देता है।

आज बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जल संरक्षण के साथ-साथ इसकी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए स्वच्छता पर ध्यान देना होगा। सभी को अपने पेयजल कनेक्शन नालियों से बाहर रखने चाहिए और टूंटी लगानी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार का दूषित जल या जहरीला जीव पेयजल लाइन के अंदर ना जा सके। हमारी नासमझी बच्चों के स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकती है और उनकी पढ़ाई बाधित हो सकती है। इसलिए जल स्त्रोतों के पास व सार्वजनिक जगह पर गंदगी ना डाले। इस अवसर बच्चों ने सभी से अपने भविष्य के लिए जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News :  डीसी ने ली राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक