(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । समाजसेवी ओम प्रकाश दिल्लीवान को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुचे हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि ओम प्रकाश दिल्लीवान समाज के सजग प्रहरी थे। उन्होंने कहाकि उनके दो पुत्रों ने उनकी खूब सेवा की है यह उनके द्वारा दिये गये अच्छे संस्कार की ही पहचान है।

बुजुर्गों की सेवा करना मानव धर्म की सबसे बड़ी सेवा मानी गई है। आने वाली पीढ़ियों को इस तरह की सेवा से प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वर्गीय ओम प्रकाश दिल्लीवान के ज्येष्ठ पुत्र अनिल कुमार व मनोज कुमार को ढांढस बंधाते हुए उन्होने कहाकि उनकी संवेदनाये पूरे परिवार के साथ है।

ओम प्रकाश दिल्लीवान जी की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। यह एक अपूर्णीय क्षति है। दिवंगत ओम प्रकाश दिल्लीवान को श्रद्धांजलि देने वालो में भाजपा जिला महामंत्री अमित मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर दीवान, बिढाट जनसेवा समिति के प्रधान चेतन प्रकाश गौड़, रामस्वरूप दिल्लीवान, कृपाराम, गौड़ सभा प्रधान दिनेश वैध, जिला गौड़ सभा के प्रधान राकेश मेहता, कृष्ण ठेकेदार, गुलशन दीवान, घनश्याम दास कौशिक एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन कंवर सिंह यादव, बसंत गोयल, मुकेश मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :https://www.aajsamaaj.com/mahendragarh-news-administration-committed-to-provide-transparent-and-accountable-governance-to-the-people-deputy-commissioner-monica-gupta/

यह भी पढ़ें: https://www.aajsamaaj.com/mahendragarh-news-sdm-listened-to-the-problems-of-5-people-in-samadhan-shivir/