राजस्थान और छतीशगढ़ की तर्ज पर हरियाणा में भी की जाए पुरानी पेंशन बहाल: प्रधान सिकंदर यादव सुरजनवास

0
278
Old Pension should be Restored in Haryana
Old Pension should be Restored in Haryana

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
हरियाणा में फिर से पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने फिर से आंदोलन शुरु की घोषणा कर दी है। आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर 13 व 14 अगस्त को चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बंद पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए संघर्षरत

प्रधान सिकंदर यादव सुरजनवास ने बताया कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति 2018 से लगातार कर्मचारियों के लिए वर्ष 2006 से बंद पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए संघर्षरत है। इसको लेकर प्रदेश के सभी विधायकों, सांसदों, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा चुके है। कई बार राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय रैलियां की गई।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग 

राज्य और केन्द्र सरकार से कई बार आश्वासन के बावजूद अभी तक इसके लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने बताया कि 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी प्रमुख दुष्यन्त चौटाला द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिख प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई थी और पार्टी के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन योजना बहाली का वादा किया गया था। लेकिन गठबन्धन में उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद वे पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए कोई कदम ना उठा कर प्रदेश के 2 लाख कर्मचारीयों के साथ वादाखिलाफी कर रहे है।

पुरानी पेंशन बहाल कर लागू

जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी और प्रदेश हित में हरियाणा सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द राजस्थान, छतीसगढ़ और झारखंड सरकार की तर्ज पर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल कर लागू की जाए।

  • TAGS
  • No tags found for this post.