Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त

0
139
Officers should strictly implement Grape-4 Deputy Commissioner
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद डीसी डॉ. विवेक भारती।

(Mahendragarh News ) नारनौल। जिला में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय तथा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेशों को सख्ती से लागू करवाएं। फिलहाल जिला मेंग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण (ग्रैप-4) को लागू है। ये निर्देश उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला के अधिकारियों की बैठक में दिए।

लगातार फील्ड में रहकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश

डीसी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें। इस संबंध में जिला में कंट्रोल रूम का नंबर 01282-299004 जारी किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह लगातार फील्ड में रहकर ग्रैप-4 को लागू करवाएं। कहीं भी अगर कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है तो उसे तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए। कंस्ट्रक्शन कार्य के अलावा जनरेटर सेट भी नहीं चलाया जा सकता। अगर कोई ऐसा करता पाया जाए तो उसके विरुद्ध जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद भी वह व्यक्ति अगर कार्य को जारी रखता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर, एनएचएआई तथा एचएसआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भी अपने कंस्ट्रक्शन के कार्य फिलहाल बंद कर दें।

डीसी ने नागरिकों से किया सहयोग का आह्वान

नारनौल। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे वायु प्रदूषण फैलता हो। जिला प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिक भी इस कार्य में सहयोग करें। कहीं भी कूड़े पर आग ना लगाएं। जिला प्रशासन के सभी दिशा निर्देशों का पालन करना प्रत्येक जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है । इस बैठक में एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत सिंह, डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल, नगर परिषद के एक्सईएन व पॉल्यूशन बोर्ड के एसडीओ अनुज नरवाल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें