Mahendragarh News : अधिकारी समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का जल्द करें निपटारा :- उपायुक्त डॉ. विवेक भारती

0
78
अधिकारी समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का जल्द करें निपटारा :- उपायुक्त
अधिकारी समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का जल्द करें निपटारा :- उपायुक्त

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित शिकायतों का जल्द निपटारा सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में 40 शिकायतें प्राप्त हुई, इन शिकायतों का उपायुक्त ने अधिकारियों को जल्द से जल्द का निपटाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रहीं।

समाधान शिविर में प्राप्त हर शिकायत का जल्द से जल्द निपटारा करने के किए जाते है प्रयास

उपायुक्त डॉ. विवेक भारती लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर कार्य दिवस जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा करने के प्रयास किए जाते है।

सभी विभागों के उच्चाधिकारी इन शिविरों में उपस्थित रहकर अपने विभाग से संबंधित शिकायत का निपटारा करते है। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन समाधान शिविर की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की जाती है तथा संबंधित विभागों की समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते है।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों अनुसार यह समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री कार्यालय तथा मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा निरंतर इन समाधान शिविरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सरकार द्वारा संबंधित शिकायतकर्ताओं से भी फीडबैक लिया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार, नगर पालिका सचिव प्रशांत पराशर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : एसडीएम सोनू राम