(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के निर्देशानुसार एसडीएम अनिल कुमार यादव ने समाधान शिविर में 47 नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इन शिविरों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के भी निर्देश दिए।

लंबित शिकायतों का संबंधित विभाग द्वारा तुरंत करवाया जाए निपटारा

एसडीएम अनिल कुमार मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का तुरंत समाधान करें तथा इसकी रिपोर्ट भी जिला प्रशासन को भिजवाएं। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे शहर में साफ-सफाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे नागरिकों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें तथा सीवर की भी नियमित अंतराल पर सफाई करवाए। समाधान शिविर में पेंशन, भूमि रिकॉर्ड में शुद्घिकरण, परिवार पहचान पत्र में दर्ज वार्षिक आय को कम करवाने, आधार कार्ड में दर्ज नाम को सही करवाने, बिजली विभाग से संबंधित शिकायतों के अलावा नगर पालिका, खंड विकास एवं पंचायत आदि विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। समाधान शिविर में नायब तहसीलदार निशा तंवर, बीईओ अलका सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स