(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित शिकायतों का जल्द निपटारा सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में 47 शिकायतें प्राप्त हुई, इन शिकायतों का उपायुक्त ने अधिकारियों को जल्द से जल्द का निपटाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रहीं।

हर कार्य दिवस पर एसडीएम कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे : डॉ. विवेक भारती

उपायुक्त डॉ. विवेक भारती लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि हर कार्य दिवस पर एसडीएम कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा करने के प्रयास किए जाते है।

उपायुक्त ने गांव मालड़ा, बवाना, खेड़की, गागड़वास व देवास में पंचायत जमीन पर अवैध कब्जों पर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपायुक्त ने बिजली व पानी, परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन, बेरोजगारी भत्ता व अन्य समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को भेज कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बीडीपीओ नवदीप, नायब तहसीलदार निशा तंवर के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G