• कैंप में कुल 28 शिकायतें आई अधिकतर का मौके पर ही किया निपटारा

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ ।  अधिकारियों को आमजन के कार्यों को समय पर करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। समय पर काम करने से जहां एक और आमजन को समय की बचत होगी वहीं दूसरी और कार्यालयों पर भी वर्कलोड कम होगा। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) ने आज महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय में आमजन की शिकायत सुनते हुए अधिकारियों को दिए।

एडीसी ने कहा कि अधिकारियों को अपने कार्यों के लिए जवाबदेह होकर आमजन की शिकायतों का तुरंत समाधान करें। इस दौरान उनके सामने 28 नागरिकों की शिकायतें आई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटान किया।

इस मौके पर अवैध कब्जे, बिजली व पानी, परिवार पहचान पत्र व अन्य समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को भेज कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम संजीव कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग से एसडीओ कृष्ण कुमार, रोडवेज विभाग से हवा सिंह, आयुष विभाग से अनिल, कृषि विभाग से गजानंद, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, जिला कल्याण विभाग से मोहित, क्रिड विभाग से अनिता भालोठिया व अनिल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक