(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा इंडक्शन कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया गया। आयोजन में हरियाणा लोक सेवा आयोग, पंचकूला की सदस्य श्रीमती ममता यादव मुख्य अतिथि के रूप में तथा जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली के सहायक आचार्य डॉ. परवेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन में हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व समकुलपति प्रो. सुषमा यादव की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
इंडक्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती ममता यादव ने युवाओं की गतिशीलता और उत्साह की क्षमता पर प्रकाश डाला। वहीं मुख्य वक्ता डॉ. परवेश कुमार ने स्वामी विवेकानंद और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को साझा करके युवाओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. युधवीर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रतिभागियों से साझा की। आयोजन में गणमान्य अतिथियों ने एनएसएस वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट जारी की। जिसमें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश उपाध्याय द्वारा रिपोर्ट का संक्षिप्त विवरण दिया गया। आयोजन में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक व एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।