Mahendragarh News : हकेवि की एनएसएस इकाई ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

0
70
NSS unit of Haryana Central University conducted voter awareness campaign
मतदाता जागरूकता अभियान में ग्रामीणों से संवाद करते शिक्षक एवं स्वयंसेवक।

(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। एनएसएस इकाई एक और तीन ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए जांट गांव में इस मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस मतदाता जागरूकता अभियान के मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व सरंक्षक समकुलपति प्रो. सुषमा यादव रहे।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश में कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान कर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. युधवीर ने स्वयंसेवकों को मतदान का महत्त्व बताते हुए इस अभियान के लिए प्रोत्साहित किया। जागरूकता अभियान में एनएसएस स्वयंसेवको ने गांव की गली-गली में जाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया।

स्वयंसेवकों ने ‘वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना हैं‘ जैसे नारे लगाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। एनएसएस समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि इस प्रकार के अभियान समाज कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर