Mahendragarh News : नगर पालिका अटेली तथा कनीना के चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी

0
94
नगर पालिका अटेली तथा कनीना के चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी
नगर पालिका अटेली तथा कनीना के चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी

(Mahendragarh News) नारनौल।  जिला महेंद्रगढ़ में नगर पालिका अटेली तथा कनीना में चुनाव करवाए जाने हैं। इसी संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग धनपत सिंह ने आज उपायुक्त डॉ. विवेक भारती व संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसके बाद उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक में इन चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

चुनावों की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने डीसी डॉ. विवेक भारती से की वीसी

डीसी ने कहा कि नगर पालिका अटेली तथा कनीना के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है।  विधानसभा आम चुनाव-2024 मतदाता सूची को आधार मानकर इन चुनावों की मतदाता सूची तैयार की जाएगी।  डीसी ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर तक संबंधित क्षेत्र में ड्राफ्ट मतदाता सूची वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 17 दिसंबर को वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही इसी दिन से इस मतदाता सूची से संबंधित दावे में आपत्तियां मांगी जाएंगी।

17 दिसंबर को होगा वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन

उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची के संबंध में अगर कोई नागरिक अपने दावे पर आपत्तियां दर्ज करना चाहता है तो वह रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे। आगामी 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। 3 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय में इन सभी अपीलों का निपटान किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।  इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद, एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह, एसडीएम कनीना अमित कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

इन जगहों पर देख सकते हैं ड्राफ्ट मतदाता सूची

नारनौल। उपयुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि संबंधित नगर पालिकाओं की मतदाता सूची विभिन्न कार्यालय में प्रदर्शित की जाएगी। कोई भी नागरिक इन कार्यालय में जाकर मतदाता सूची को देख सकता है। उन्होंने बताया कि यह मतदाता सूची उपायुक्त कार्यालय, संबंधित नगर पालिका सचिव के कार्यालय, संबंधित एसडीएम कार्यालय, संबंधित तहसील कार्यालय, रिवाइजिंग अथॉरिटी के कार्यालय में मिलेगी। इसके अलावा वोटर नगर पालिका में स्थापित इनफॉरमेशन एंड कलेक्शन सेंटर पर यह मतदाता सूची देखी जा सकती है ।  उन्होंने बताया कि यह ड्राफ्ट मतदाता सूची जिला की ऑफिशल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित