(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। जिला महेंद्रगढ़ के आम आदमी पार्टी (AAP) के संगठन मंत्री एवं नारनौल के उद्योगपति रविन्द्र मटरू को चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया गया है। उन पर 27 अगस्त को चुनाव चिन्ह झाड़ू, पंपलेट व झंडे बांटने का आरोप है। नारनौल के एसडीएम कम रिटर्निंग अधिकारी ने 30 अगस्त तक स्पष्टीकरण मांगा है।

आप नेता को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया गया नोटिस।

नारनौल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिए गए नोटिस में रविंद्र मटरु को कहा गया है कि 27 अगस्त को उन्होंने अपने निवास स्थान पर आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू, पंपलेट व झंडे बांटे हैं। ऐसा करके उन्होंने चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस बारे में उनको दो दिन में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।
फोटो- आप के संगठन मंत्री एवं नारनौल के उद्योगपति रविन्द्र मटरू।