Mahendragarh News : यदुवंशी कॉलेज के एमएससी केमिस्ट्री की निकिता व मुस्कान विवि की टॉप-10 सूची में शामिल

0
175
Nikita and Muskaan of MSc Chemistry of Yaduvanshi College included in the top-10 list of the university.
निकिता व मुस्कान ।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी द्वारा एमएससी केमिस्ट्री के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

जिसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। एमएससी केमिस्ट्री विभाग की छात्रा निकिता पुत्री जितेंद्र ने 9.43 सीजीपीए के साथ पूरे विश्वविद्यालय की टॉप-10 सूची में तीसरा स्थान हासिल किया।

तो वही मुस्कान पुत्री रामकुमार ने 9.05 सीजीपीए के साथ सातवें स्थान पर कब्जा किया इस प्रकार इन विद्यार्थियों ने विवि की टॉप 10 सूची में कब्जा करके न केवल अपना नाम रोशन किया बल्कि अपने माता-पिता व यदुवंशी कॉलेज का नाम भी रोशन किया।

इस प्रकार एमएससी केमिस्ट्री का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। इस शानदार परीक्षा परिणाम पर यदुवंशी कॉलेज के चेयरमैन ने एमएससी केमेस्ट्री के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि कॉलेज के यूजी कोर्सेज के बेहतरीन परिणाम की तरह पीजी कोर्सेज के परिणाम भी बहुत ही उत्कृष्ट आ रहे हैं जो परीक्षा परिणाम आ रहे हैं यह सब विद्यार्थियों की मेहनत का फल है वॉइस चेयरमैन, चेयरपर्सन ने भी केमिस्ट्री विभाग के विद्यार्थियों को बधाई दी।

संस्था के डायरेक्टर ने बताया कि रसायन विज्ञान की विभिन्न शाखाओं में पारंगत विशेषज्ञ एनालिटिकल केमिस्ट, शिक्षक, लैब केमिस्ट, प्रोडक्शन केमिस्ट, बायोमेडिकल केमिस्ट आदि में अच्छे अवसर मिलते हैं इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी। निदेशक, प्राचार्य व एमएससी केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ यदुवंशी कॉलेज के समस्त स्टाफ ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी।