Mahendragarh News : माता भूरा भवानी मंदिर में श्रद्धालुओं ने निकाली ध्वजा यात्रा

0
7
Devotees took out a flag procession at Mata Bhura Bhavani temple
माता भूरा भवानी मंदिर में ध्वजा यात्रा निकालती महिलाएं।
  • 9 अक्तूबर को होगा माता का विशाल जागरण व 11 अक्टूबर को भव्य मेला आयोजन के साथ रहेगा विशाल भंडारा

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। सिद्ध पीठ माता भूरा भवानी मंदिर में 3 अक्टूबर बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे महंत शक्ति नाथ महाराज के सानिध्य में श्रद्धालू महिला एवं पुरुषों ने ध्वजा यात्रा निकाली, जो मंदिर प्रांगण से शरू होकर गांव सिसोठ के चारों ओर मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर प्रांगण में ही संपन्न हुई। महंत शक्तिनाथ महाराज ने बताया कि आज शारदीयन नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है। नवरात्रि के प्रथम दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप की उपासना होती है ।

आज प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक मंदिर में पूजा पाठ एवं आरती की गई, इसके बाद 9 बजे हवन करने के उपरांत श्रद्धालुओं ने महंत शक्तिनाथ महाराज के सानिध्य में डीजे के साथ झंडा लेकर माता भूरा भवानी के जय जयकार करते हुए मंदिर परिसर से गांव के चारों तरफ फेरी लगाकर मंदिर प्रांगण में वापिस पहुंचकर इस ध्वजा यात्रा का समापन किया।  महंत शक्तिनाथ महाराज ने बताया कि नवरात्रों में प्रतिदिन सुबह 6 बजे आरती होगी, 9 बजे हवन होगा, शाम 4 बजे से 6 बजे तक महिला मंडली द्वारा भजन संगीत कार्याक्रम होगा और शाम 6 बजे सन्ध्या आरती होगी तथा रात्री 8 बजे से 10 बजे तक श्रीं दुर्गा स्तुति पाठ होगा ।

कमेटी के प्रधान प्रेमचंद सिसोठीया व कमेटी सदस्य मुकेश चौहान ने बताया कि 9 अक्तूबर बुधवार को माता का विशाल जागरण होगा और 11 अक्टूबर को माता का भव्य मेला व भंडारे का आयोजन होगा । जागरण मे प्रसिद्ध भजन कलाकार रामधन गोस्वामी एंड पार्टी द्वारा बहुत ही सुन्दर-सुन्दर भजन सुनाए जायेंगे एवं सुन्दर सुन्दर मनमोहक झांकी दिखाईं जायेगी ।

मेले में खेलो का आयोजन होगा, जिसमे वॉलीबॉल मे प्रथम इनाम 11 हजार व द्वितीय इनाम 71 सौ रूपए और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रुपया इनाम दी जायेगी। 50 किलोग्राम वेट से कम बच्चों की कबड्डी करवाई जायेगी जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 2100 रुपया इनाम दी जायेगी, इसके साथ-साथ 51 रूपए से 51 सौ रूपए तक की कुस्ती भी करवाई जाएगी। खेलों के लिए 200 रुपया इंट्री फीस ली जाएगी।

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर तृतीय रात्रि हुआ श्रवण कुमार नाटक का मंचन