(Mahendragarh News) नारनौल। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने माई भारत के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र नारनौल की ओर से नशे की लत एवं मादक पदार्थों के सेवन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पीएनबी बैंक सभागार में किया गया।
सिविल अस्पताल से मनोचिकित्सक डॉ. अनिल यादव, पंजाब नेशनल बैंक से लीड बैंक मैनेजर विजय, डॉ. हनी व नशा मुक्ति केंद्र से परियोजना निदेशक रोहतास सिंह रंगा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मनोचिकित्सक डॉ. अनिल यादव ने कहा कि युवाओं को नशीली दवाओं के खतरों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उम्मीद है कि इस कार्यक्रम से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरों के बारे में जानकारी मिलेगी और वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।
परियोजना निदेशक रोहतास रंगा ने कहा कि नशीली दवाओं की लत हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा है। समाज में नशे को लेकर दो तरह के लोग होते हैं एक वह जो नशे की लत में पड़ चुके हैं और दूसरे वह जो नशे की लत में नहीं पड़े हैं ऐसे में जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है कि वह नशे के आदी हो रहे लोगों को उस लत से छुड़वाए और जो लोग नशे से बचे हुए हैं उन्हें किसी भी तरह नशे की ओर जाने से रोके ।
यदि नशे की चैन बनना समाप्त हो जाएगी तो धीरे-धीरे नशा अपने आप खत्म हो जाएगा। नशा हमारे युवाओं के भविष्य को खतरे में डालता है और समाज को कमजोर बनाता है। हुक्का, बीड़ी, आदि नशे के यंत्र हैं असल में इनके माध्यम से हम अपने शरीर में धूम्रपान और नशीली चीजों को अंदर ले जा रहे हैं। आज यह समझना बहुत जरूरी है कि हम नशे की लत में ना फंसे और अपने जीवन को सार्थक ढंग से जिए।
इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में नशे की आदत उनके लिए ही नहीं बल्कि यह उनके परिवार के लिए भी एक अभिशाप है। युवाओं को नशे की लत अथवा अन्य किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। नशे को कभी भी नहीं अपनाना चाहिए और अपने आप को व्यस्त रखते हुए अच्छे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने आप को खुश रखना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार महेंद्र सिंह ने नशे से दूर रहने के लिए सभी को शपथ भी दिलवाई और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और नशा मुक्ति अभियान की मुहीम को गांव-गांव तक पहुंचने के लिए अपील की ।
इस अवसर पर माता हस्ती देवी जन कल्याणार्थ सेवा समिति महेंद्रगढ़, बाबा दुधाधारी डोहर सेवा समिति सहित विभिन्न सामाजिक सेवा समितियों के लोगों ने माय भारत युवा स्वयंसेवकों व बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और नशीली दवाओं के खतरों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : भाजपा नेता ने ग्रुप सी व डी की नौकरियों में चयनित युवाओं को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…